सच्ची दोस्ती स्टेटस - Sachi Dosti Status in Hindi
Dosti Attitude Status in Hindi
कुछ दोस्त सीधे साधे भी
अच्छे नहीं लगते !!
और कुछ कमीने जान से
भी प्यारे होते है!!
दोस्ती से आज प्यार शरमाया है !
तेरी दोस्ती ने हमें जीना सिखाया है!
क्या माँगे खुदा से हम !
वो तो खुद आज मेरे दर पर !
तेरी दोस्ती माँगने आया है!!
दोस्तों की दोस्ती में कभी,
कोई रूल नहीं होता है!
और ये सिखाने के लिए,
कोई स्कूल नहीं होता है!
दोस्ती ना इम्तेहान लेती है!
ना कभी इम्तिहान देती है!
दोस्ती तो वो है जो बारिश में,
भीगे चेहरे पर भी
आंसू पहचान लेती है !!
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है दिलों पर दोस्ती की हुकुमत हैआपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है.
दोस्तों से कभी खफा नहीं होते यूं ही किसी पर फिदा नहीं होते गर्लफ्रेण्ड से ज्यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्तों का क्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम; दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम; आप जैसे दोस्त का सहारा है; तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।
फूलों से खूबसूरत कोई नहीं , सागर से गहरा कोई नहीं … अब आपकी क्या तारीफ करू, खूबसूरती में आप जैसा जैसा कोई नहीं..!
कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं; पहले दिल से फिर ज़िन्दगी से जुड़ जाते हैं; कहते हैं उस दौर को दोस्ती; जिसमे अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं।
प्यार की मस्ती किसी दुकान में नहीं बिकती,अच्छे दोस्तों की दोस्ती हर वक़्त नहीं मिलती,रखना सदा दोस्तों को दिल में सजाकर,क्योंकि यारों की यारी कभी गैरों से नहीं मिलती।
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो की दोस्ती दिल पर सवार हो जाए हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो की दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए.
प्यार में दुनिया खूबसूरत लगती हैदर्द में दुनिया दुश्मन लगती है.तुम जैसे दोस्त अगर हों ज़िन्दगी में तो’Bisleri’ भी ‘Kingfisher’ लगती है।
ना किसी लड़की की चाहत !
ना पढाई का जज्बा था !
बस चार पागल दोस्त थे और
लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था!!
रिश्तों के नाम भी अजीब है!
वो सिर्फ दोस्त है !
फिर भी घरवालों से करीब है!
सालो बाद न जाने क्या
समां होगा !
हम सब दोस्तों में से न जाने
कौन कहाँ होगा !
मिलना हुआ तो फिर मिलेंगे
ख्वाबो में !
जैसे सूखे गुलाब मिलते है
किताबो में!
वो चाय ही क्या,
जिसमे उबाल न हो!
और वो दोस्त ही क्या,
जिसमे बवाल ना हो!
ज़िन्दगी हर पल खास नहीं होती!
फूलों की खुशबु हमेशा पास नहीं होती!
मिलना हमारे तकदीर में लिखा था!
वरना इतनी प्यारी दोस्ती,
हमारे इतेफाक नहीं होती!
ज़िन्दगी में लोग मिलते है,
“Everytime”!
पसंद आते है,
“Sometime”!
दोस्त बनते है,
“Onetime”!
याद आते है,
“Lifetime”!
हमारी गलतियों से कहीं टूट न जाना; हमारी शरारतों से कहीं रूठ न जाना; तुम्हारी दोस्ती ही है ज़िंदगी मेरी; इस प्यारे से बंधन को तुम भूल न जाना।
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है; दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है; सारा खेल दोस्ती का है वरना; जनाज़ा और बारात एक समान है।
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना; लहू बनके मेरी नसनस में बहना; दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना; इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।
एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता ये जनम बार-बार नहीं मिलता ज़िंदगी में तो मिल जाते हैं हज़ारों लोग पर सच्चा दोस्त बार-बार नहीं मिलता.
ऐ खुदा अपनी अदालत में
मेरी ज़मानत रखना!
मैं रहूँ या ना रहूँ!
मेरे दोस्तों को सलामत रखना!
Yaari Best Picture Status in Hindi
बच्चे वसीयत पूछते है,
रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो…
मेरी खैरियत पूछते है!
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए!
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए!
चल अब अपनी आँखे बंद कर ले,
क्या पता ख्वाब में गुजरा हुआ कल मिल जाए!
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी ज़िन्दगी मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है.
दिल मे एक शोर सा हो रहा है, बिना SMS के दिल बोर सा हो रहा है, कही ये तो नही की एक प्यारा सा रिश्ता कंज़ोर हो रहा है…
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ; जिंदगी बदलती है वक्त के साथ; वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ; बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ।
“अच्छा दोस्त तकिये के जैसा होता है,:-: . . मुश्किल में सीने से लगा सकते हैं, . . दुःख में उसपे रो सकते हैं, . . खुशी में गले लगा सकते हैं और गुस्से में…लात भी मार सकते हैं.”
अच्छे दोस्त“हाथ”और“आँख”की तरह होते हैं, जब “हाथ”को तकलीफ होती है, तो“आँख”रोती है, और जब “आँख”रोती है तो “हाथ”आँसू पोछते हैं ।
कुछ सालों बाद नाजाने क्या समां होगा, नाजाने कौन दोस्त कहाँ होगा, फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में, जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में |
कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए.
खुदा की रहमत सारे संसार पर बरसे.. मेरे हिस्से की रहमत मेरे यार पर बरसे.. ए खुदा मुझे कर देना पानी.. अगर मेरा यार कभी प्यास से तरसे..!!!
चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक; सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक; हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक।
कसम से मैं पहले एक भी
गाली नहीं देता था !
फिर ज़िन्दगी ने दोस्त ही
ऐसे दिए जो गाली सुने बिना,
बात ही नहीं सुनते!
तो गलियां सिख ली!!
कितना कुछ जानता होगा,
वो दोस्त मेरे बारे में!
जो मेरी मुस्कुराहट देख
कर कहता है,
चल बता उदास क्यूँ है!
मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा!
मेरी गलती को कौन माफ़ करेगा!
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना!
वरना मेरी शादी में,
नागिन डांस कौन करेगा!!
ज़िंदगी रही तो
साथ निभाऊंगा दोस्तो!
अगर भूल गया तो
समझ लेना शादी हो गई!!
रिश्तों की है यह दुनिया निराली; सब रिश्तों से प्यारी है यह दोस्ती तुम्हारी; मंज़ूर हैं आँसू भी आँखों में तुम्हारी; ऐ दोस्त अगर आ जाये होंठों पे मुस्कान तुम्हारी।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे बहुत अच्छा लगेगा जिंदगी का ये सफर आप वहाँ से याद करना हम यहाँ से मुस्कराएंगे.
Yaari Best FB Status in Hindi
दोस्ती फूल से करोगे तो महक जाओगे; शराब से करोगे तो बहक जाओगे; सावन से करोगे तो भीग जाओगे; हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे; और नहीं करोगे तो किधर जाओगे।
कुछ दोस्त ज़िन्दगी में इस तरह शामिल हो जाते हैं; अगर भुलाना चाहो तो और याद आते हैं; बस जाते हैं वो दिल में इस तरह कि; आँखे बंद करो तो भी वो सामने नज़र आते हैं.
फर्क तो अपनी अपनी
सोच में होती है जनाब !
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से
कम नहीं होती!!
दोस्ती वो नहीं होती
जो जान देती है!
दोस्ती वो नहीं होती
जो मुस्कान देती है!
असली दोस्ती वो होती है,
जो पानी में गिरा आंसू
भी पहचान लेती है!!
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए !
लोग देखते ही बोले !
आ गए दोनों आज ना जाने,
कौनसा काण्ड करेंगे!!
दोस्तों से प्रॉब्लम शेयर करनी चाहिए!
क्यूंकि
कमीने ऐसे ऐसे आईडिया देते है कि,
बंदा प्रॉब्लम ही भूल जाता है!!
हज़ारो दोस्त आये और
हज़ारों दोस्त गए लेकिन!
वो स्कूल वाले दोस्त
आज भी याद आते है!!
हम दोस्तों के लिए
दिल तोड़ सकते है !
लेकिन दिल के लिए
दोस्त नहीं!!
इस दुनिया में दो ही
चीज फेमस है!
एक तो मेरे पोस्ट!
दुसरे मेरे दोस्त!!
कर्ज़ दोस्ती में चुकाने नहीं होते!
एहसान दोस्ती में जताने नहीं होते!
बस सलामत रहे ये याराना हमारा!
क्यूंकि ये रिश्ते कभी पुराने नहीं होते!
इस दुनिया में दोस्त कम मिलेंगे; ज़िंदगी के हर मोड़ पे गम ही गम मिलेंगे; जहाँ दुनिया अपनी नज़र चुरा ले तुमसे; उसी मोड़ पे दोस्त खड़े हम मिलेंगे।
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी; दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी; जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा; उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं; पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं; हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है; कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमें, कल था जितना भरोसा उतना ही आज है हमें, दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे, दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे।
ऐ बारिस जरा थम के बरस , जब मेरा यार आये तो जम के बरस, पहले ना बरस की वो आ न सके , फिर इतना बरस की वो जा न सके ।
कहने को हमारे पास लफ्ज़ नहीं हैं भेजने को अछा सा Sms नहीं है पर दिल से १ आवाज़ आते है हर बार अपना ख्याल रखा करो क्योकि हमारे पास आप जैसा दोस्त नहीं
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है ।दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है ।
किसने इस दोस्ती को बनाया; कहाँ से ये दोस्ती शब्द आया; दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया; क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया।
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी, हर वक्त नए सदमे देती है ज़िन्दगी, हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें, आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी…
Dosti Best WhatsApp Status in Hindi
कभी हमारी दोस्ती पर शक होतो अकेले में एक सिक्का उछालना…. अगर हेड आया तो हम दोस्त और. टेल आया तो पलट देना यार अकेले में कौन देखता है.!
दोस्त ज़िन्दगी में ख़ुशी लाने वाले होने चाहिए। दुःख देने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार बैठी है।
हमारी सल्तनत में देख कर कदम रखना ऐ दोस्त; क्योंकि हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती।
लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं,लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं।
दोस्त ऐसा हो, जो अल्फाज से ज्यादा ख़ामोशी समझे !!
लोग रूप देखते हैं हम दिल देखते हैं; लोग सपना देखते हैं हम हकीकत देखते हैं; बस फर्क इतना है कि लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं; हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं।
करो कुछ ऐसा दोस्ती में की ‘Thanks & Sorry’ words बे-ईमान लगे निभाओ यारी ऐसे के ‘यार को छोड़ना मुश्किल’ और दुनिया छोड़ना आसान लगे……
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए, दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए, बस यूँही साथ चलते रहना ऐ दोस्त, आपकी दोस्ती हमे उमर भर चाहिए…
अगर आसमान को नींद आये तो सुलाऊँ कहा ? धरती को मौत आये तो दफ़नाऊँ कहा ? सागर में लहर आये तो छुपाऊ कहा ? जब मुझे तेरी याद आये तो जाओ कहा ?
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती! न करेंगे किसी से वादा! पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा!
हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे , हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे , हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो , अपनी साँसे छोड़ देंगे …।
जो दोस्त ‘कमीने’ नहीं होते; वो कमीने ‘दोस्त’ ही नहीं होते।
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती; इश्क से जिंदगी ख़तम नहीं होती; साथ अगर हो जिंदगी में दोस्तों का; तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।
उस चाँद को बहुत गुरूर है कि उसके पास नूर है; मगर वो क्या जाने कि मेरा तो पूरा ग्रुप कोहिनूर है।
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी; दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी; जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा; उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
यह भी पढें -
अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैंदोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैंहँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भीअगर दोस्त कहे कि यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं।
दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो आँखों से आँसू चेहरे से परेशानी दिल से मायूसी ज़िन्दगी से दर्द और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले।
गुनाह करके सजा से डरते है, ज़हर पी के दवा से डरते है. दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे, हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है
ऐ दोस्त तुम पे लिखना कहाँ से शुरू करूँ; अदा से करूँ या हया से करूँ; तुम्हारी दोस्ती इतनी खूबसूरत है; पता नहीं कि तारीफ ज़ुबाँ से करूँ या दुआ से करूँ।
एक दोस्त ने दोस्त से पूछा,
दोस्ती का असली मतलब क्या होता है!
दोस्त ने मुस्कुरा कर जवाब दिया!
पागल एक दोस्त ही तो है,
जिसका कोई मतलब नहीं होता!
और जहां मतलब हो वहा,
दोस्ती नहीं होती!!
चुप हो किस वजह से !
हमें मालूम नहीं मगर !
दिल डूब सा जाता है !
जब तुम बकवास नहीं करते!
दोस्त साथ हो तो
रोने में भी शान है!
दोस्त ना हो तो
महफ़िल भी शमशान है!
सारा खेल दोस्ती का है,
वरना…..
जनाजा और बारात एक समान है!!
दिल की गलियों में कोई गम ना हो!
अपनी ये दोस्ती कभी कम ना हो !
बस ये दुआ है की तुम खुश रहो हमेशा!
फिर चाहे कल हम हो या ना हो!!
दोस्ती कभी स्पेशल
लोगो से नहीं होती !
जिनसे दोस्ती होती है,
वो लोग ही स्पेशल हो जाते है!
अच्छे दोस्त सफ़ेद रंग जैसे होते हैं, सफ़ेद में कोई भी रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है लेकिन दुनिया के सभी रंग मिलाकर भी सफ़ेद रंग नहीं बना सकते।
दोस्ती कर के देखो, दोस्ती में दोस्त खुदा होता है; यह एहसास तब होता है जब दोस्त, दोस्त से जुदा होता है।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है; किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है; ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है; जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।
बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको !
पर दुनिया का सबसे हँसी यार मिला हमको!
ना रही तमन्ना अब किसी ज़नत की !
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको!
कुछ लोग कहते हैं दोस्ती प्यार है कुछ लोग कहते हैं दोस्ती ज़िन्दगी है. हम कहते हैं दोस्ती दोस्ती है… जिस -से बढ़ कर न प्यार है न ज़िन्दगी है ….
Sachi Dosti Par Best Dosti Status in Hindi
कुछ खोये बिना हमने पाया है,कुछ मांगे बिना हमें मिला है,नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर,जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है..
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का; हमने खुद को खुशनसीब पाया; तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की; खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया।
आपकी पलकों पर रह जाये कोई! आपकी सांसो पर नाम लिख जाये कोई! चलो वादा रहा भूल जाना हमें! अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई!
मांगी थी दुआ हमने रब से. मांगी थी दुआ हमने रब से, देना मुझे दोस्त जो अलग हो सब से, उसने मिला दिया हमे आपसे और कहा, संभालो इन्हे ये अनमोल है सब से…
राते गुमनाम होती है दिन किसी के नाम होता है हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह जीते है कि हर लम्हा दोस्तो के नाम होता ह
रिश्तों की डोरी कमज़ोर होती है, आँखों की बातें दिल की चोर होती है, खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब, हमारी ऊँगली आपकी और होती है.
सब लोग मंज़िल को मुश्किल मानते हैं; हम तो मुश्किल को मंज़िल मानते हैं। बहुत बड़ा फर्क है सब में और हम में; सब ज़िंदगी को दोस्त और हम दोस्त को ज़िंदगी मानते हैं।
सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने; दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया।
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है; दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।
“एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से.. चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से, सब हसरतें पुरी हो आपकी, और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से”
कुछ रिश्ते रब बनाता है कुछ रिश्ते लोग बनाते है पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है शायद वो ही “दोस्त” कहलाते है.
दिल तोडना हमारी आदत नही, दिल हम किसी का दुखाते नही, भरोसा रखना मेरी वफाओ पे, दिल मे बसा के हम किसी को भूलाते नही।
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको; पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको; न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की; तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
क्या फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में रहते तो दोनो दिल मे ही हैं, लेकिन फर्क बस इतना है बरसो बाद मिलने पर मोहब्बत नजर चुरा लेती है और दोस्त सीने से लगा लेते हैं।
दोस्त एक ऐसा चोर होता है,
जो आँखों से आँसू चेहरे से परेशानी,
दिल से मायूसी ज़िन्दगी से दर्द,
और बस चले तो हांथो की लकीरों से,
मौत तक चुरा ले!!
Tags - Yaari Best Picture Status in Hindi , Yaari Best FB Status in Hindi , Dosti Best WhatsApp Status in Hindi , Pakki Yaari Dosti Status in Hindi, Sachi Dosti Par Best Dosti Status in Hindi.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट Sachi Dosti Status in Hindi अच्छी लगी तो आप इसे शेयर करे और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट करें और हमें फालो कर ले ताकि आपको हमारी हर पोस्ट की खबर मिलती रहे।
एक टिप्पणी भेजें