हमारी दोस्ती स्टेटस इन हिंदी - Hamari Dosti Attitude Status in Hindi
Best Friendship Dosti Attitude Status Shayari in Hindi
दोस्तों ज़माने में आए हो तो
जीने का हुनर रखना,
दुश्मनों का कोई खतरा नहीं,
बस अपनों पर नज़र रखना..!
नोट इकट्ठे करने की बजाए
दोस्त इकट्ठे किये मैंने,
इसीलिए आज भी पुराने चल रहे है..!
जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से..!
डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे,
ये बात तुम्हारे बस की नहीं..!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है.
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना
क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है.
दोस्ती कोई खोज नहीं होती
हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना
क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती.
दोस्ती में सच्चाई और
दोस्ती में अच्छाई कभी कम नही हो सकती
दिल तो LOVERS तोड़ते हैं हम तो सच्चे दोस्त हैं सिर्फ़ दिल जोड़ते हैं.
मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है
यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है इस दुनिया में दोस्तों
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल है.
तेरी दोस्ती के साये में जिंदा हैं अब तक
हम तो तुझको खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं.
ना लड़कियों में INTEREST था ना पढाई का जज्बा था.
बस 34 यार मिल गए और LAST BENCH पर कब्जा था.
मित्रता पर शायरी और स्टेटस
सपने तो बस मन को शांति देते हैं
बाकी किस्मत तो दोस्तों से ही बदली जाती है.
LUCK तो हर किसी का है यार BUT
ऐसे दोस्त पाने के लिये❤ GOODLUCK चाहिये.
हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं
और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं.
हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि
नौकरी करो आप … सैलरी हमारी हो
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें दिल ❤ तोड़ना
लड़कियों ने सिखाया तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.
दोस्त है तो दोस्त की तरह रह
ज्यादा दिमाग लगाया तो तमाचे भी लगाऊंगा.
हमारी याददास्त अच्छी भी है और तेज़ भी है.
दुश्मन को जलाना
और दोस्त के लिए जान की
बाज़ी लगाना हमारी फितरत है..!
भाई तो हमने ज़माने ने बनाया था,
प्यार ने तो हमे जीना सिखाया हैं..!
भाई बोलने का हक़
मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैं..!
बेशक हमारी गेंग छोटी है पर,
सदस्य उसमें सारे
सुल्तान मिर्जा जैसे रखते है..!
इतनी छोटी सी उम्र में
इतने चाहने वाले बना दिए हैं की,
अगर हम मर गए तो
क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा..!
दुश्मन को जलाना
और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना
फितरत है हमारी..!
बाकी लड़कों के नाम
Love Letter लिखा जाता है,
हमारे नाम FIR लिखी जाती है..!
Friendship Shayari For FB
शरीफ तो हम बचपन से थे
पर क्या करें, दिल तोड़ना
लड़कियों ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया..!
अपने स्टेटस में Attitude का ज़ोर है,
तभी तो चारों तरफ हमारी दोस्ती का शोर है ..!
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता..!
जलते है दुशमन मेरे क्योंकि,
मेरे दोस्त मुझे दोस्त नही
भाई मानते है..!
अरे यार मुझको कोई बतायेगा कि
ये दिल पे रखने वाले पत्थर मिलते कहा हैं...!
कभी Dosti के लिए लडना हो तो,
आवाज देना दोस्तो कसम से
मैदान में आकर नहीं,
घर में घूसकर मारेगें..!
हमारे लिए वही दोस्त सबसे खास होते है,
जिसके बारे में घर वाले बोलते है,
इसके साथ दोबारा दिखा तो
तेरी टांगे तोड़ देंगे..!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले.
हमारी यारी गणित के ZERO जैसी है
जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हे.
पैसे के लिये दोस्ती तोड़ने वाले हम नही
दोस्ती के लिये दुश्मन 👤को तोड़ने वाले हम है.. ..😡
ना गाड़ी 🚘 ना बुलेट, ना ही रखे हथियार,
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार..!
मुझे_चाहने वालों की तादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों,
अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ..!
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता..!
STYLE ऐसा करो की दुनिया देखती जाये
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए.
कोन कहता है की यारी बर्बाद करती है
अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है.
लड़कियों से क्या दोस्ती करना
जो पल भर में छोड़ 🚫जाती है ..
दोस्ती करनी है तो लड़को से करो .
जो मरने😴 के बाद भी कंधे पे ले जाते है …
कोई कहेता हे दोस्ती प्यार है
कोई कहेता हे दोस्ती ज़िन्दगी है
BUT दोस्ती दोस्ती है
जिससे बढ़ कर न प्यार है न ज़िन्दगी है..
Royal Dosti Attitude Status For Best Friend
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी होतो इतिहास बनाती है.
रखते हैं मूँछो को ताव देकर
यारी निभाते हैं जान देकर
खौफ खाती है दुनिया हमसे
क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर.
दोस्ती शब्द का अर्थ
बड़ा ही मस्त होता है (दो+हस्ती)
जब दो हस्ती मिलती हैं तब दोस्ती होती
दोस्ती तो वो है.
जो बारिश मे भीगे चेहरे पर भी
गिरे हुये आँसू पहचान लेती है.
जब दो शेर आमने सामने खड़े हो तोह भेड़िये उनके आस पास नहीं रहते.
हम दोनों आग और सिगरेट की तरह है
जैसे आग के बिना सिगरेट का कुछ नहीं
सिगरेट के बिना आग का कुछ मोल नही
मेरे पास तो कोई ऎसी लड़की भी नही हे
जिसे यारो के सामने छाती ठोककर कह 🗣 सकु ये है तुम्हारी भाभी.
तुम STATUS की बात करते हो
हमारे तो दोस्त 🗣 भी कमाल करते हैं.
जिंदगी में इतना भी अमीर मत हो जाना
कि तुम दिल से ❤ दोस्तों को ‘ भूल ‘ जाओ.
यारी निभाते हैं जान देकर.
खौफ खाती है दुनिया हमसे
क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर.
दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है
महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है.
लड़कियों से क्या दोस्ती करना
जो पल भर में छोड़ 🚫जाती है
दोस्ती करनी है तो लड़को से करो
जो मरने 😴 के बाद भी कंधे पे ले जाते है.
दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है
महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है.
2 Line Dosti Shayari Status in Hindi
में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं । तय तुम्हे करना हे कीआप कौन सी धुन पर नाचोगे..।
अक्सर प्यार में दोस्ती कम🙁 हो जाती है दोस्तों
लेकिन दोस्तों का प्यार 💕कभी कम नहीं होता.
दिल❤ बड़ा कर💖 पगली
बाते तो मेरे कमीने DOST भी बड़ी👅 बड़ी कर लेते हैं.
रियासते तो आती जाती रहती हे मगर बादशाही करना तो.. आज भी लोग हमसे सीखते हे ।
दहशत GOLI से नहीं दोस्तों से होती है.
जलते है दुश्मन मुझसे
क्योकि मेरे दोस्त मुझे दोस्त नहीं XX भाई मानते हैं.
न किसी से दुश्मनी है
सबसे अपनी यारी
तेरी सौतन तो पट गयी
चल अब तेरी बारी.
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास 👲बन जाते है !
यह भी पढें -
मैने तो सोचा 😴था पूरी ज़िन्दगी🔮 साथ रहेंगे
मुझे क्या पता था दोस्त की
तुम 👷भी मोहब्बत की तरह हो जाओगे.
जो लम्हा साथ हैं उसे जी भर के जी लेना
कम्बख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं दोस्तों.
आदमी जितना शरीफ होता है उतना ही शैतान भी बन सकता है.
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी एक मै हूँ और एक मेरा पागल दोस्त.
जो दोस्त जितना तुम्हें गाली देगा
वह उतना ही पक्के वाला दोस्त होगा.
यारा तेरी यारी को मेने तो खुदा माना
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना.
जानु” बोलने वाली लड़की हो या ना हो पर “ओये हिरो” बोलने वाली माँ जरूर है”
हमारी दोस्ती कोई NIRMA POWDER नही है
जो पहले इस्तेमाल करे और फिर विश्वास करे
हमारी दोस्ती तो L I C है जिंदगी के “साथ” भी “जिंदगी” के बाद भी.
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है
जो तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है.
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो.
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही.
मेरा खुद का बचपन खत्म ना हो रहा,
और मेरे दोस्तों के बच्चे हो रहें हैं..!
जरूरत है कुछ नए दोस्तों की,
जनाब पुराने वाले तो
सब बुड्ढे हो गए हैं..!
दोस्तो के साथ बैठना बहुत आसान है,
परंतु खड़े रहना, हर किसी के
बस की बात नहीं है जनाब..!
सच्ची दोस्ती attitude status
सून भाई मेरी वाली को
पटाना कोई बच्चों का खेल नहीं,
क्योंकि इंडिया में जितने ज्यादा रेलवे फाटक हैं
उससे ज्यादा तो मेरी वाली के नाटक है..!
हम सिंगल लोंडो का भी अपना अलग ही Attitude है,
मांबाप के अलावा किसी के बाप की नही सुनते..!
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें आता ही नहीं..!
दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की,
खोपड़ी में रहना आदत है मेरी..!
हम अपने कदमो की आहट से हवा की रुख बदल देते है.
दोस्ती शब्द का ‘अर्थ’ बड़ा ही मस्त होता है ( दो+हस्ती )
जब दो हस्ती मिलती हैं तब दोस्ती होती है..
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना..!
मै वक़्त के साथ
अपने शौक बदलता हूँ,
दोस्त नहीं..!
पापा कहते है, तु नालायक है,
दोस्त कहते है कि तु नायक हैं,
दुश्मन कहते है कि तु खलनायक है,
और मेरी जानेमंद कहती है की
तु सिर्फ मेरा हीरो है..!
Tags - मित्रता पर शायरी और स्टेटस , सच्ची दोस्ती, friendship status, friendship Shayari, दोस्ती स्टेटस, दोस्ती शायरी, सच्ची दोस्ती attitude status, 2 Line Dosti Shayari Status in Hindi, Royal Dosti Attitude Status For Best Friend, Friendship Shayari For FB.
दोस्तों अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे शेयर करे और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट करें और हमें फालो कर ले ताकि आपको हमारी हर पोस्ट की खबर मिलती रहे।
एक टिप्पणी भेजें