World Water Day 2022 Status, Shayari, Save Water Slogans in Hindi

[BEST] World Water Day 2022 Status, Shayari, Save Water Slogans in Hindi

दोस्तों, 22 मार्च को पूरे विश्व में हर वर्ष विश्व जल दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1993 में एक सामान्य सभा के माध्यम से इस दिन को एक वार्षिक कार्यक्रम के रुप में मनाने का निर्णय किया। पानी जीवन की बुनियादी जरूरत है। लोग पानी की संभाल नहीं करते... कहीं टंकियों से भर कर पीने का साफ पानी नालियों में गिराता जाता है तो कहीं टपकते नल से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। जल संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिये हर वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रुप में मनाया जाने लगा।

दोस्तो हमें ये सब बदलने की ज़रुरत है और आज वर्ल्ड वाटर डे के दिन इस बारे में और भी अधिक जागरूक होने और बाकी लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। और आज इस पोस्ट में World Water Day 2022 पर Best Save Water Status, Shayari Quotes and Slogans Hindi में share कर रहा हूँ.
World Water Day Status 2020

World Water Day 2022 Status, Shayari, Save Water Slogans/Quotes In Hindi

रेगिस्तान में चलिए, आपको पानी की कीमत का एहसास हो जाएगा.

जानवर, चिड़िया और इंसान
सबको जल की है चाहत
जल अगर हो गया खत्म
कैसे मिलेगी सबकी राहत.

बिन पानी सब सूना
बिन पानी जग सूना
पानी है कल हमारा
पानी है सब हमारा.

जल को बचाएं
कल अपना सजाएँ
सब को ये बताएं
पानी न व्यर्थ बहायें.

जल तो है दोस्तों असली सोना
इसको तुम कभी ना खोना
पानी बिन हम हैं ऐसे
जल बिन मछली तडपे जैसे.

बच्चे, बूढ़े और जवान
पानी बचाओ बनो महान
इसकी हर बूँद है गंगाजल
इसके डीएम से है हमारा कल.

हर तरफ पानी लेकिन पीने के लिए एक भी बूँद नहीं.

पानी की एक बूँद भी बर्बाद मत करो वरना तुम पानी की एक बूँद के लिए बर्बाद हो जाओगे.

हमारे ग्रह के सबसे मूल्यवान संसाधन फ्लश आउट न करें।

एक टपकन कई बूंदों को बर्बाद कर सकती है.

इतना पानी मत बर्बाद करो कि वो पेट्रोल बन जाए!

 ख़त्म होने से पहले जीवन ख़त्म हो जाएगा.

पानी हमारे जीवनकाल और हमारे बच्चों के जीवनकाल का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन मुद्दा है।

प्रकृति को रुलाओ मत, अपना पानी स्वच्छ रखो.

अगर हम संरक्षण करना नहीं सीखते हैं तो हम बिन पानी की मछली की तरह होंगे.

तुम मुझे जल दो मैं तुम्हे जीवन दूंगा.

पानी बचाओ, और ये तुम्हे बचाएगा.

पानी का संरक्षण करें, जीवन का संरक्षण करें.

आप तब तक पानी की कीमत नहीं समझते जब तक कुंएं सूख नहीं जाते.

जल संरक्षण के माध्यम से पानी बचाओ, क्योंकि जल जीवन है और संरक्षण भविष्य.

पानी की हर एक बूँद मायने रखती है क्योंकि हर एक बूँद में जीवन है.

पानी पियो लेकिन बर्बाद मत करो.

पानी पृथ्वी का खून है इसे यूँ ही ना बहाएं.

ज़िन्दगी को नाली में बहने ना दो.

पानी बचाओ इस ग्रह को बचाओ.

जल से है जीवन हमारा
सब इसको बचाओ
सबके  घर में हो जल संरक्षण
है अब ये ही काम हमारा.

पानी को तरसते हैं सब लोग यहाँ
पानी है अनमोल ऐसा धन और कहाँ.

पानी की महिमा अपरम्पार
जल बचानेका सपना करो साकार
पानी नहीं अगर बचाओगे
तो दोस्तों प्यासे ही रह जाओगे.

Save Water Slogans/Shayari In Hindi/पानी बचाओ पर हिंदी स्लोगन


पानी तो है इक अनमोल रत्न
पानी ना बहे करो ऐसा जतन
फिट रहना है तो बस योग करो
जीवित रहना तो जल का सदुपयोग करो.

हमेशा याद रखिये गिलास को वहीँ तक भरें जहाँ तक ज़रुरत हो.

अपने बच्चों को पानी की इज्ज़त करना सिखाएं ताकि बाद में उन्हें ये मिल सके.

‘सी’ को बचाओ ताकि फ्यूचर को ‘सी’ कर सको.
यह भी पढें -
190+ Love Status in Hindi for Girlfriend and Boyfriend
Indian Army Attitude Status in Hindi
Yari Dosti Attitude Status in Hindi
दुनिया का करीब 70% हिस्सा पानी से ढका है लेकिन कुल पानी का बस 2.5% ही पीने योग्य है. पानी बचाएं.

पाइपलाइन की लीक मत बनो; पानी की बर्बादी रोको.

जो जल को बचाएगा
समझदार वही कहलायेगा
जल को जरुर बचाना है
नयी पीढ़ी को मुंह दिखाना है.

जल से ही तो बुझती सबकी प्यास
लेकिन जल तो है कम हमारे पास.

वाटर बैंक बचाने के लिए रेनवाटर टैंक लाओ.

पानी प्रकृति का अमूल्य तोहफा है, इसलिए इसे भविष्य के लिए बचाओ.

जीवन जल पर निर्भर है और जल संरक्षण आप पर.

कीमती वस्तुओं की तरह तभी पानी प्रयोग करें जब आपको उसकी ज़रुरत हो.

भविष्य में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए आज से वाटर कंजर्वेशन करें.

पानी बचाओ! आपका छोटा सा कदम एक बड़ा बदलाव ला सकता है.

पानी वेस्ट न करें कि बाद में इसे हार्वेस्ट करना पड़े.

पानी का सदुपयोग करो, मत इसका दुरूपयोग करो.

पानी नहीं बचायेंगे तो सब प्यासे मर जायेंगे.

बच्चे, बूढ़े और जवान पानी बचाना सबका काम.

पानी की बर्बादी रोकिए
बिन पानी होगा क्या सोचिए. 

रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून
पानी गये ना ऊबरे, मोती मानुष चून.

जल ही जीवन है.

जल है जीवन की आस…. बचा रहे ये करो प्रयास

पानी है तो जिंदगानी है…

जब ना होगा नीर सब होंगे सब गंभीर

जल ही है असली सोना, भूलकर भी इसे न खोना.

भविष्य के लिए पानी बचाने के लिए बारिश के पानी को संरक्षित करो.

कितने बूंदों से सागर बनता है? पानी बचाओ; हर एक बूँद ज़रूरी है.

हरा बना रहने के लिए बहुत सारे नीले की ज़रुरत होती है.

एक प्यासे इंसान के लिए पानी की एक बूँद सोने की एक बोरी से भी अधिक मूल्यवान है.

पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए पानी बचाओ.

अगर बूँद-बूँद से सागर बन सकता है तो ख़त्म भी हो सकता है! इसलिए, पानी बचाओ.

अगर तुम्हे नहीं पता तो एक प्यासे आदमी से पानी का महत्त्व पूछो.

अगर तुम पानी बचोगे तो पानी तुम्हे बचाएगा.

पानी बचाओ, जीवन को सुरक्षित करो.

पानी नहीं जीवन नहीं.

पानी को जानों. जीवन को जानों.

ब्रश करते वक़्त टैप बंद करना जितना आप सोच सकते हैं उससे अधिक पानी बचाता है.

कभी भी पीने का पानी फेंकें नहीं; बाद में पीने के लिए हमेशा इसे बचा कर रखें.

इक्कीसवीं सदी की लड़ाइयाँ पानी के लिए लड़ी जायेंगी.

आप 60% पानी हैं. खुद का 60% बचाएं.

जल है तो हैं हम
हम हैं तो है कल
कल है तो हैं हम
जल है तो है कल.

ये हम पर निर्भर करता है कि एक छोटी सी टोटी हज़ारों लीटर पानी बचाती या  बर्बाद करती है.
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट World Water Day Status in Hindi अच्छी लगी तो आप इसे शेयर करे और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट करें और हमें फालो कर ले ताकि आपको हमारी हर पोस्ट की खबर मिलती रहे।

Post a Comment