ओजोन दिवस सलोगन - Ozone Day Slogans in Hindi
ओजोन दिवस - OZONE DAY in Hindi
हर किसी को जागरूक हो जाना है, ओजोन परत को बचाना है
ओजोन पर छेद एक खतरा है जीवन के लिए एक खतरा है
पृथ्वी हमारी माता है तो, ओजोन हमारी दादी-माँ है.
प्रदूषण हटाओ, ओजोन बचाओ.
ओजोन बचाओ, जीवन बचाओ.
ना कोई कैंसर की बीमारी का प्रकोप होगा, जब ओजोन परत की रक्षा का संकल्प होगा
हर एक को समझाते जाना है, ओजोन परत को बचाना है
ओजोन को ओजोन ही रहने दो, ओजोन को NO जोन मत बनने दो.
छाता बारिश से हम को बचाता, ओजोन सूर्य से पृथ्वी को बचाता.
ओजोन परत को दाग से बचाओ, अगली पीढ़ी को आग से बचाओ.
ओजोन परत से प्यार करो, इसका कोई ना नुकसान करो
ओजोन के बिना पृथ्वी, छत के बिना घर सामान.
एक तो हमको चुनना होगा, ओजोन या नो-जोन.
हमको जागरूक होना हैं, ओजोन परत को बचाना है
ओजोन परत को बचाएंगे तभी खुद को सुरक्षित रख पाएंगे
जैसे घर की छत जरूरी है, वैसे ही ओजोन परत जरूरी है
बीमारियों से खुद को बचाओ, ओजोन परत को तुम बचाओ
ओजोन परत में हर होल, हमारी आत्मा में होल समान.
ओजोन बचाओ, रेड-जोन भगाओ.
ओजोन परत अनमोल रतन, रक्षा का हम करें जतन.
आज हम संकल्प लेंगे, ओजोन परत बचाने का संकल्प लेंगे
दोस्तों अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे शेयर करे और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट करें और हमें फालो कर ले ताकि आपको हमारी हर पोस्ट की खबर मिलती रहे।

एक टिप्पणी भेजें