Husband Wife Jokes in Hindi for Whatsapp
बेज्जती की चरम सीमा
एक शख़्स ने बस में बराबर की सीट पर बैठी ख़ूबसूरत ख़ातून से पूछा:
क्या मैं इस परफ़्यूम का नाम जान सकता हूँ
जो आपने लगायी हुयी है मैं अपनी बीवी को तोहफ़े में देना चाहता हूँ।
.
.
ख़ातून ने जवाबन कहा…
ये आप अपनी बीवी को मत दीजियेगा वरना किसी भी
ज़लील आदमी को उनसे बात करने का बहाना मिल जायेगा।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
हिंदी में मजेदार चुटकुले
हिंदी में मजेदार चुटकुले
मुंबई से एक दोस्त का
सबसे दर्दनाक संदेश:
.
.
भारी बारिश के कारण मैं चार दिन से
बीवी के साथ घर मे फंस गया हूं!
कृप्या मदद करें😂
पत्नी: मैं कब से पूछ रही हूँ! Funny Husband Wife Jokes in Hindi
Latest Wife & Husband Jokes in Hindi
भोलेपन की हद
पत्नी: मैं कब से पूछ रही हूँ कि,
आपके जीवन की सबसे बड़ी समस्या क्या है?
“बस मुझे ही देखे जा रहे हो.. कुछ बताते क्यों नही..”
🤔🤔😂😝😜😜
बीवी: प्यार करते हो मुझे? 😘😘
पति: शाहजहाँ जैसे! 😍😍
बीवी: मेरे बाद ताजमहल बनाओगे? 😚😚
पति: प्लाट ले चूका हूँ पगली, देर तो तू कर रही है 😜 😂
जली को राख कहते है।
बुझी को खाक कहते है।
जिसका मिसकॉल देख कर घर आजाये।
उसे बीवी की धाक कहते है।
😁😄😀😃😅😄😀
Hisband Wife Jokes in Hindi
पत्नी : शादी के पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे, अब क्या हो गया?
पति : फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया।
😅😁😃😀😄😁😃
पति : मुन्ना कब से रो रहा है।
इसे लोरी सुनाकर सुला क्यों नहीं देती ?
पत्नी :लोरी सुनाती हूं तो पड़ोसी कहते हैं कि
भाभी जी इससे अच्छा तो मुन्ने को ही रोने दो।
😁😅😁😃😀😄😁
मासूम बनना है तो
पड़ोसन की नजर में बनो
घरवाली की नजर में तो हमेशा
.
.
ढक्कन ही रहोगे। 😄
व्याकरण टेस्ट
बीवी ने बरतन धोते हुए पति को बुलाया,
अब इस वाक्य में बताइये कि
बर्तन कौन धो रहा है?
🙄🤣😎😝🤷🏻😈
पत्नी (पति से): पूरा दिन क्रिकेट, क्रिकेट..!!
मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ..
पति: (कोमेन्टरी के अंदाज़ में)
पहलीबार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल!!
😝😝😝😒😜😙😗😝
पति: इस महीने में तुम्हें और एक पैसा भी नहीं दूंगा!
पत्नी: आप बस मुझे ₹500 उधार दे दीजिए
.
.
मैं आप की तनख्वा मिलने पर आपको वापस कर दूंगी। 😂
हिंदी में पति पत्नी पर मजेदार चुटकुले
शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए
I Love YOU से भी असरदार शब्द है! 😄
.
.
लाओ आज बर्तन में मांज देता हूं।
वकील: आपके पति कैसे मरे?
महिला: जहर खा कर।
वकील: फिर इनके शरीर पर चोट के निशान कैसे?
महिला: खाने से मना कर रहे थे।
😜😜😜😜😜
भारतीय बीवी एक घण्टे तक
पति को लैक्चर देने के बाद बोलती है…
.
.
मैंने तो इनको अब बोलना ही छोड़ दिया…!!
😂😂😂😂😂😂
एक भाई ने अपनी पत्नी को सुबह 9 बजे, हिंदी हस्बैंड वाइफ जोक्स
हिंदी में पति पत्नी पर चुटकुले
एक भाई ने अपनी पत्नी को सुबह 9 बजे से बैंक की
लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद office चला गया!
शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली:-
धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में
घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची,
मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया..!!
पत्नी को खुश करने का अचूक फॉर्मूला।
वाॅलेट का मुंह खुला रखो।
और
अपना बंद !!!
😁😅😁😄😀😃😃
पत्नी : मैं एक महीने के लिए मायके जा रही हूँ।
यह सुनकर पति बहुत खुश हुआ।
लेकिन पत्नी को दिखाने के लिए बोला :
"मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा"।
पत्नी : ठीक है तो फिर नहीं जाती।
😁😄😀😃😁😄😃
Tags - Hisband Wife Jokes in Hindi, हिंदी में पति पत्नी पर मजेदार चुटकुले, Husband wife jokes in hindi funny , Husband wife jokes in hindi 2020.
दोस्तों अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे शेयर करे और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट करें और हमें फालो कर ले ताकि आपको हमारी हर पोस्ट की खबर मिलती रहे।
एक टिप्पणी भेजें