200+ Sad Alone Status - Feeling Alone Status in Hindi 2022

200+ Sad Alone Status - Feeling Alone Status in Hindi - Loneliness Status 2022

Feeling Alone Status in Hindi- नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट आपको Feeling Alone Status in Hindi में मिलनें वाले है। दोस्तों आप इन स्टेटस को अपने दोस्तों के साथ Social Media पर भी शेयर कर सकते है। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।
Alone Status in Hindi

200+ Alone Status Shayari in Hindi 

दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू !

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी…
लोग तसल्लियां तो देते हैं पर साथ नहीं।

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है।
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है।

पास आकर सब दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं,
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे,
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं।

कभी कभी नाराज़गी दूसरों से ज्यादा खुद से होती है |

उस दिन चैन तो तुम्हारा भी उड़ेगा
जिस दिन हम तुम्हे लिखना छोड़ देंगे

उनको लगी खरोंच का पता पुरे शहर को है,
हमारे गहरे जख्म की कहीं चर्चा तक नहीं !!

प्यार करो तो सच्चा…….वरना ‘ALONE ‘ ही अच्छा !

वो मुजे नफ़रत करें या प्यार करें मैं तो एक दीवाना हूँ.

न जख्म भरे…,
न शराब सहारा हुई..
न वो वापस लौटी…
न मोहब्बत दोबारा हुई…..!!

दो पल भी नहीं गुज़रते तुम्हारे बिन,
ये ज़िन्दगी ना जाने कैसे गुज़ारेंगे!

कैसे गुज़र रही है सब पूछते है ,
कैसे गुजारता हु कोई नहीं पूछता

दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन….?

क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे…!!
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है

कोरा कागज़ था और कुछ बिखरे हुए लफ़्ज़…
ज़िक्र तेरा आया तो सारा कागज़ गुलाबी हो गया…!

अब नींद से कहो हम से सुलह कर ले फ़राज़,
वो दौर चला गया जिसके लिए हम जागा करते थे…!!

कैसे बनाऊँ तेरी यादों से दूरियां …….
दो कदम जाकर सौ कदम लौट आती हूँ ..

“मुझे ये ‎❤ दिल‬ कि बीमारी‬ ना होती ‎अगर‬ तू इतनी ‪#‎प्यारी‬ ना होती…”

 मैंने सुना था की मोहब्बत तो सात जन्म तक साथ देती हैं,
लेकिन हमे तो इस जन्म में ही छोड़ कर चली गई..!

 आज फिर ठण्डी रोटी खाई,
माँ, आज फिर तुम बहुत याद आई...

 फायदा सबसे गिरी हुई चीज़ है,
लोग उठाते ही रहते हैं..!

 Feeling Alone Status

 हालात सिखाते है, बाते सूनना और सहना..!
वरना हर शक्स फितरत से बादशाह ही होता है...

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं,
की ये शख्स सब कुछ हार गया, फिर भी जिन्दा हैं...

 तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं...!

 अभी जरा वक़्त हैं,
उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त तो आने दो...

 इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..!

दर्द सिर का हो या दिल का,
दोनों बहुत बुरे होते है💔

 ख़ामोशी बहुत कुछ कहती हे कान लगाकर नहीं , दिल लगाकर सुनो…

वो मुझे भूल ही गया होगा,
इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता.

ज़रुरत है मुझे कुछ नए, नफरत करने वालों की,
पुराने वाले तो अब चाहने लगे हैं मुझे

हम तन्हाई में भी तुझसे बिछड़ जाने से डरते है
तुझे पाना आभी बाकी है और खोने से डरते है 

कुछ तो रहम कर ऐ जिन्दगी हम कौन से यहाँ बार बार आयेंगे !

ढूंढ़ रहा हु लेकिन नाकाम हु अभी तक,
वो लम्हा जिस में तुम याद ना आये,

जिस क़दर उसकी क़दर की हमने,
उस क़दर बेक़दर हो गए हम।

मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है ,
मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की…….

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।

 Best Sad Status Ever

उसने‬ कहा तुम सबसे ‪‎अलग‬ हो, ‪‎
सच‬ कहा और कर दिया मुझे सबसे अलग 

“बात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे हो…
और हद ये है कि तुम ये मानते भी नही….”

उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन ,
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू !

भूल सा गया हैं बो मुझे ,
समज नहीं आ रहा की हम आम हो गए उनके लिए या कोई खास बन गया है !

तेरी याद में ज़रा आँखें भिगो लूँ,
उदास रात की तन्हाई में सो लूँ,
अकेले ग़म का बोझ अब संभलता नहीं,
अगर तू मिल जाये तो तुझसे लिपट कर रो लूँ।

उनको लगी खरोंच का पता पुरे शहर को है,
हमारे गहरे जख्म की कहीं चर्चा तक नहीं !!

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है. |

हर रोज़, हर वक़्त तुम्हारा ही ख्याल ना जाने किस कर्ज़ की किश्त हो तुम

काश ये दिल बेजान होता,
न किसी के आने से धडकता,
न किसी के जाने से तडपता…!

किसी ने क्या खूब कहा हैं :-
ए मौत, जरा पहले आना "गरीब" के घर,
कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता हैं....!

Sometimes all you wanna do is stay quiet just to find out who cares about you enough to ask you why…

बेशक तेरे Phone की कोई उम्मीद तो नहीं लेकिन,
पता नहीं क्या सोचकर, मैं आज भी Number नहीं बदलता.

जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए,
यादों के साये भी हमसे दूर हो गए,
हो गए तन्हा इस महफ़िल में,
कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए।

जो फ़ुरसत मिली तो मुड़कर देख लेता मुझे
एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत मुझे आज भी हे !

उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन ,

याद तो रोज करते है उन्हें ,
पर उन्होने कभी महसूस ही न किया.. 😌

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता !

मोहबत के सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई..!

मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही,
अब रातों को जागना अच्छा लगता है…

जब मोहब्बत बे-पनाह हो जाये ना..
तोह फिर पनाह कही नही मिलती

Alone and Lonely status in Hindi For Whatsapp

मुझे किसी को मतलबी कहने का कोई हक़ नहीं।
मैं तो खुद अपने रब को मुसीबतों में याद करता हूँ ।

याद हैं मुझे मेरी गलती, एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली, तीसरी बेपनाह कर ली...!

 सीख कर गयी हैं, वो मोहब्बत मुझसे..
जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी..!

 That moment when you are completely falling apart and nobody notices.!!!

 वक़्त गूंगा नहीं, बस मौन हैं,
वक़्त आने पर बता देता हैं की किसका कौन हैं...

 बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं..?
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं..!

नासमज ही रहते तो अच्छा था,
उलझने बढ़ गयी हैं, जब से समजदार हुए हैं..!

 प्यार जितना ज्यादा होता है,
उतना ज्यादा प्यार रुलाता भी हैं..!

 स्कूल का वो बस्ता, मुझे फिर से थमा दे " माँ "
ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं...

 बहुत ज्यादा जुल्म करती हैं तुम्हारी यादे,
सो जाऊ तो जगा देती हैं, उठ जाऊ तो रुला देती हैं...!

 Memories are wonderful to make, but sometimes painful to remember depending on what they are.

 भरोसा रखना मेरी वफाओं पर,
दिल में बसा कर हम किसी को भूलते नहीं..

वो न ही मिलती तो अच्छा था,
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गई..!

 ये इश्क प्यार मोहब्बत शौक अमीरों के हैं साहब,
हम गरीब तो बस खेलने के काम आते हिं इनके..

 कभी सोचा नहीं था, वो भी मुझे तनहा कर जाएगी,,
जो परेशान देख कर अक्सर कहती थी, मैं हूँ

Tags - Sad Status, Best Sad Status Ever
Sad Status in Hindi, New Hindi Status
Sad Hindi Status, Feeling Alone Status, Feeling Alone Status, Sad Status in Hindi, Alone and Lonely status in Hindi For Whatsapp, Alone and Lonely status in Hindi For Whatsapp.

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट Feeling Alone Status in Hindi अच्छी लगी तो आप इसे शेयर करे और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट करें और हमें फालो कर ले ताकि आपको हमारी हर पोस्ट की खबर मिलती रहे।

Post a Comment