सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार क्या है | अनुच्छेद 29 और 30 क्या है

सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार - अनुच्छेद 29 और 30 

अनुच्छेद 29 और 30 के तहत नागरिकों और अल्पसंख्यकों को सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार दिए गए हैं।  अनुच्छेद 29 में यह प्रावधान किया गया है कि
What is cultural and educational rights?
  1.  भारत के नागरिकों या भारत के किसी भी हिस्से को अपनी भाषा, लिपि या संस्कृति की रक्षा करने का अधिकार है।  
  2. सरकारी नागरिक राज्य से वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले संस्थानों में किसी भी नागरिक को धर्म, जाति, जाति या भाषा के आधार पर मना नहीं कर सकते।  
अनुच्छेद 30 में बनाया गया है कि
  1. धर्म या भाषा के आधार पर सभी अल्पसंख्यकों को अपनी इच्छा के अनुसार शैक्षिक संस्थानों की स्थापना और प्रशासन का अधिकार है।  
  2. शिक्षण संस्थान को सहायता देते समय, राज्य इस आधार पर शैक्षणिक आधार पर भेदभाव नहीं करेगा कि संस्था धर्म या भाषा के आधार पर अल्पमत में है।

Post a Comment